
ई अटेंडेंस योजना को एक साथ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं राज्य शिक्षक संघ ने शासकीय विभागों में प्रारंभ किए जाने सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं राज्य शिक्षक संघ ने पिपरिया तहसील कार्यालय पहुंच प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के नाम तहसीलदार वैभव बैरागी को ई अटेंडेंस योजना को एक साथ प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में प्रारंभ किए जाने ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीप सिंह रघुवंशी ने बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए “हमारे शिक्षक” एप्प के माध्यम से ई अटेंडेंस योजना प्रारंभ की जा रही है प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार की मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ समय समर्पण कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है इस ईमानदारी और समर्पण का सुखद परिणाम यह रहा कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन उत्तम रहा है, परीक्षा परिणामों के बाद आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से शासकीय शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की गई है ।
प्रदेश में केवल शिक्षक संवर्ग की ई अटेंडेंस योजना से हाजिरी लगने की योजना से समाज में ऐसा संदेश जा रहा है कि शिक्षक संवर्ग अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होने के कारण उनकी ऐसी हाजिरी ली जा रही है ।
अतः राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश का समूचा शिक्षक समाज आपसे आग्रह करता है कि ई अटेंडेंस योजना को प्रदेश के समस्त विभार्गों के कर्मचारियों पर एक साथ लागू किया जाए तब तक शिक्षकों के लिए स्थगित की जाए ।