
रजोला पुल के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने 2 लोगों को किया घायल, प्रशासन को तीव्र गति से चला रहे वाहनों पर करनी चाहिए कठोर कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया बनखेड़ी मार्ग पर ग्राम राजोला पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक ने तीव्र गति से चलाते हुए बाइक सवारों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया है जिसमें बाइक पर सवार महिला एवं पुरुष को गंभीर चोट आई है ।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस दी गई है घटना के बाद ट्रैक्टर चालक एक्सीडेंट करके मौका स्थल से फरार हो गया है, वही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है ।
आखिर इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर कब अंकुश लगेगा कब कसेंगे तीव्र गति से चल वाहनों पर शिकंजा, शासन प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान दे कि आगामी भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि ना हो ।