
प्रदेश के मुखिया निजी दौरे पर पहुंचे पचमढ़ी खराब मौसम के दौरान पिपरिया में की लैंडिंग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अपने परिवार के साथ एक दिवसीय दौरे पर पचमढ़ी पहुंचे ।
पचमढ़ी पहुंचने से पूर्व मुखिया का हैलीकॉप्टर पिपरिया के मोदी हेलीपेड ग्राउंड में लैंड किया गया गया यहां उनके स्वागत हेतु स्थानीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचे ।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी निजी दौरे पर जा रहे थे मगर खराब मौसम के कारण पिपरिया में ही उतरना पड़ा ।
सूत्रों की माने तो डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर पचमढ़ी का आनंद लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे है, आने की सूचना अचानक मिलने से मीडिया में भी काफी उथल पुथल देखी जा रही है ।