
संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में सौ से अधिक युवाओं ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – शहर के सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किए गए योग कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास, ध्यान के द्वारा तनाव रहित जीवन जीने के सूत्रों का अभ्यास किया ।
आज का योग कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक राजेश दुबे के द्वारा युवाओं को योगासन, सूर्य नमस्कार, ध्यान का अभ्यास कराया ।
फाउंडेशन में प्रशिक्षण ले रहे किशोरों ने भी योगाभ्यास के साथ मानव पिरामिड, जैसे सामुहिक योगाभ्यास का प्रदर्शन किया ।
विदित हो कि आंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली, भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है अतः आज न केवल भारत बल्की संपूर्ण विश्व में सामूहिक योग अभ्यास किया जाता है ।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।