
ग्राम पंचायत धनाश्री के उपकेंद्र में लगा ताला, नहीं पहुंच रही ANM ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग में स्वास्थ सुविधा में लापरवाही से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में बने उपस्वास्थ केंद्र में पदस्थ स्वास्थ अधिकारी के लगातार अनुपस्थित होने एवं ताला लगा जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव से की है ।
शिकायत पत्र में जागरूक ग्रामीण हेमंत पटेल ने बताया गया है ग्राम पंचायत धनाश्री के उपस्वास्थ केंद्र में विगत दिनों नई ANM की ज्वाइनिंग की गई है मगर वह लगातार अनुपस्थित रह रहीं है जिसकी जानकारी फोन के माध्यम से पिपरिया अस्पताल में पदस्थ बीपीएम दीपक सुरजारिया से मांगी गई मगर उन्होंने नाही नाम बताया ओर नाही उनका नंबर दिया गया, इनके द्वारा ग्रामीणों को फोन पर बोला गया अभी ANM नई नई है थोड़ा समय लगेगा उनको आने में ।
जून माह होने के कारण कई बीमारियों का प्रकोप ग्रामवासियों में बना रहता है ANM नहीं होने से खतरा बढ़ रहा है ।
अनुविभागीय अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि नवीन ANM का नाम नंबर उपस्वास्थ केंद्र में चस्पा किया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि पिपरिया शहर के अधिकतर उप स्वास्थ केंद्र लापरवाही की भेंट चढ़े हुए है पहले भी मीडिया के माध्यम से इस परिस्थिति को अवगत कराया जा चुका है मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है, अब देखना होगा कि इस विषय पर एसडीएम महोदया किस प्रकार से संज्ञान लेती है ।