
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संगत संस्था और महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में लालन-पालन का प्रशिक्षण दिया गया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – जनपद सभाकक्ष पिपरिया में 20 चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संगत संस्था और महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में लालन-पालन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चों के सम्पूर्ण विकास के 3 घटकों पोषण, संवेदनशील देखभाल, जल्दी सीखने के अवसर पर जोर दिया गया साथ ही बच्चों के लालन-पालन में पिता की अहम भागीदारी पर जोर दिया गया ।
संगत संस्था की जिला समन्वयक डॉ वन्दना शुक्ला, सहायक समन्वय निशा परनामी एवं परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी द्वारा आगामी अन्य सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ हेतु प्रशिक्षण रणनीति तैयार की ताकि क्षेत्र के बच्चों के विकास में गति अवरोध को दूर किया जा सके ।
इस प्रशिक्षण में संगत संस्था भोपाल से मनोवैज्ञानिक अंशिका खत्री, नावेद, नर्मदापुरम से दीप्ति दुबे, आदर्श मिश्रा, इशिता, साक्षी ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।
आयोजन को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास में पदस्थ सुपरवाइजर श्रीमती मंजुला जैन दुबे की भूमिका रही ।