
संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत भाजपा खापरखेड़ा मंडल की बैठक हुई आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी खापरखेड़ा मंडल की बैठक राधिका गार्डन खापरखेड़ा में संपन्न हुई ।
सुश्री राजो मालवीय, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने संकल्प सभा की शपथ दिलाई, मुख्य वक्ता राजो मालवीय ने 11 साल की नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष खापरखेड़ा राजाभैया पटेल, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजो मालवीय, पूर्व जिला दिशा सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, जनपद उपाध्यक्ष ने श्रीमती कुसुमलता पटेल, किसान मोर्चा जिला महामंत्री पवन वालिया, मयंक मिश्रा, नेपाल सिंह पटेल, सीताराम पटेल, पंकज पुरोहित, कैलाश पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती विद्या पटेल, खापरखेड़ा सरंपच सुलभ गोदानी, नारायण पटेल आदि उपस्थित रहे ।