
शोभापुर रोड शुभम कृषि सेवा केन्द्र के पास मिली 30 वर्षीय महिला की लाश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ गुरुवार सुबह राधाकृष्ण वार्ड शोभापुर रोड पिपरिया में एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिलने की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राधाकृष्णन वार्ड निवासी मनोज पिता मंदी लाल ठाकुर ने थाने पहुंच सूचना दी कि यह मेहनत मजदूरी का काम करता है यह अपनी 30 वर्षीय बहन एवं परिवार के साथ राधाकृष्णन वार्ड में रहता है इसकी छोटी 30 वर्षीय बहन करीब 4-5 वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जो कही भी घूमती फिरती रहती थी और शाम तक घर वापस आ जाती थी रात में जब काम से घर वापस आया तो वह घर पर नहीं थी उसकी तलाश आस पास मोहल्ले में की पर वह नहीं मिली सोचा कही गयी होगी जो वापस आ जायेगी आज फिर मैने मेरी फिर बहन की आसपास तलाश किया तो घर के पास शुभम कृषि सेवा केन्द्र के पीछे बना पानी के गड्डे में मेरी बहन सविता डूबी हुई दिखी जिसकी मृत्यु हो चुकी थी ।
फरियादी की रिपोर्ट पर मौका स्थल पहुंच मामले को जांच में लिया गया है शव पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है फिलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत होना पाया गया है आगे मामले की जांच जारी है ।