दो दिन से गायब बंगाली प्रजापति को 42 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला

पिपरिया- दिनांक 16.02.2020 को कृष्णा बाई पति बंगाली प्रजापति उम्र 40 साल निवासी राईखेडी रोड पिपरिया ने स्टेशन रोड पुलिस थाने आकर बताया कि मेरे पति बंगाली प्रजापति उम्र 40 साल दिनांक 16.02.2020 को दोपहर करीबन 1:00 बजे मटकुली क्षेत्र में ईंटों का पैसा लेने गये थे जो अभी तक घर नही आये है ।
कृष्ण बाई की सूचना पर दिनांक 17.02.2020 को गुम इंसान.10/20 कायम कर जांच में लिया गया गया ।
एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई जिसमें मुख्य रूप से स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधमान, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान,
निर्भयसिंह लूनिया, आरक्षक रवीश बोहरे, ललित, राजकुमार धाकड़, शुभम दुबे, प्रदीप यादव,
देवेन्द्र, दुर्गेश आर.चालक संजय शेरके, सैनिक खगरराम और साथ में पुलिस डॉग स्काड को शामिल किया गया ।
लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल का मटकुली स्थित पॉइंट के पास खडा होना पाया गया ,इसके बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मटकुली पहुंचे ।
वहाँ पर गुमशुदा की पत्नी के द्वारा जैसा कि बताया गया था कि मेरे पति बंगाली प्रजापति क्षेत्र में ईटों का पैसा लेने गए हैं, मटकुली सहित आसपास क्षेत्र में पूछताछ कर पुलिस टीम को पता चला कि बंगाली प्रजापति ने मटकुली निवासी सतीश साहू ढाबा संचालक को ईटा भेजी थी जिसका पैसा 35000-/ रुपए नगद लेकर गया था इस प्रकार सतीश साहू ने पुलिस को बताया ।
पैसा लेने के बाद बंगाली प्रजापति कहां गया मुझे कोई जानकारी नहीं कुछ ही समय बाद शाम के समय मटकुली के घने जंगल में एक मोटरसाइकिल पुलिस को लावारिस हालत में मिली मोटरसाइकिल के नंबर जांच करने पर बंगाली प्रजापति की निकली तब ही से घने जंगलों में जाकर पुलिस टीम एवं बंगाली प्रजापति के रिश्तेदार एवं अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से जंगल में मंगल प्रजापति की तलाश की गई परंतु वहां पर पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा ।
इसके बाद 18/02 2020 को बंगाली प्रजापति रेलवे गेट के पास मां काली मंदिर के पीछे अचेत अवस्था में मिला तभी किसी ने फोन लगा कर थाने में सूचना दी तुरंत ही पुलिस थाने आरक्षक रवीश बोहरे द्वारा उसको थाने ले जाया गया एवं उसके परिजनों को बुलाकर तस्दीक की गई उसके परिजनों द्वारा बताया गया यही बंगाली प्रजापति है ।
पुलिस द्वारा बंगाली प्रजापति को मेडिकल कराने हेतु तत्काल ही सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा जांच करने पर बताया गया यह पूरी तरह से स्वस्थ है ।
शहर के सभी सामाजिक संगठन एवं बंगाली प्रजापति के परिजनों एवं शुभचिंतकों स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधमान को एवं उनकी टीम को कड़ी मेहनत से बंगाली प्रजापति को सकुशल ढूंढने पर धन्यवाद दीया एवं उनका फूल माला स्वागत सम्मान किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय होशंगाबाद ने बताया कि-
स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधमान एवं उनकी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर गुम इंसान बंगाली प्रजापति को 42 घंटे में सकुशल ढूंढ निकाला जिसके लिए थाना प्रभारी के साथ उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129