केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हिल स्टेशन पचमढ़ी नेताओं को प्रशिक्षण शिविर में दिया व्याख्यान

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सतपुड़ा की रानी प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में विश्व के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता वाली पार्टी के विधायक, सांसद और मंत्रियों प्रशिक्षण दिया ।

 

 

पचमढ़ी के हवाई पट्टी से होटल प्लेन व्यू पहुंचे साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी साथ रहे, करीब 2 घंटे गृहमंत्री अमित शाह विधायक, सांसद और मंत्रियों की प्रशिक्षण दिया, इधर होटल ग्रीन व्यू के आसपास सुरक्षा के चाक चौबंध बंदोबस्त किए गए हैं ।

 

 

भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा पूर्व में ही मंत्रीयो, विधायकों एवं सांसदों के लिए नियमावली जारी कर दी गई थी उसके अनुसार बैठक स्थल पर कोई भी अपने साथ पीए, गनमैन और सहायक को साथ नहीं ले जा सकेगा इसी के कारण अमित शाह की बैठक में केवल विधायक, मंत्री ओर सांसद ही अकेले पहुंचे ।

 

 

 

 

 

 

अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण तीन दिनों तक अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जाएगा, प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व्याख्यान दिया, इसके आलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील, स्वप्निल कुलकर्णी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक प्रशिक्षण में विधायक, सांसद व मंत्रियों को विभिन्न मुद्दों पर संबोधित करेंगे ।

 

 

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे हनुमान मंदिर

 

 

हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचकर नगरी प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय सबसे पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे जटाशंकर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए, इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा में कार्यकर्ताओं को लगातार प्रशिक्षण दिया जाता रहता है भाजपा की रीति नीति से सभी को प्रशिक्षित किया जाता है हमारे वरिष्ठ नेता जो भी मार्गदर्शन यहां देंगे प्रशिक्षण में हम ग्रहण करेंगे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129