पचमढ़ी नवरंग अन्तर्गत पर्यटकों के लिए यादगार बना साल का अंतिम दिन

जिला नर्मदापुरम

 

नर्मदापुरम सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज साल के अंतिम दिन को पर्यटकों के लिए यादगार बनाने के लिए सुबह से ही पर्यटन गतिविधियों के आयोजन का क्रम शुरू हुआ। पर्यटकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंचमढ़ी के धूपगढ़ पर योग कराया गया , सूर्य नमस्कार पार्क में पर्यटकों ने जमकर जुंबा किया, हाट बाजार से पचमढ़ी सायकिल रन का शुभारंभ हुआ, जिसमे पर्यटकों के साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। 10 किलोमीटर के रन में पर्यटकों ने सायकिल से पचमढी की वादियों के मनोरम नजारों का लुफ्त उठाया। इसके साथ ही नेचर वाक , बर्ड वाचिंग, हेरिटेज वाक में आज पर्यटकों को राजभवन की जानकारी दी गई। ट्रेकिंग गतिविधि अंतर्गत संगम जलप्रपात तक घुमाया गया, बटरफ्लाई इवेंट में भी सैलानियों ने जमकर हिस्सा लिया ओर तितलियों के बारे जानकारी भी ली। साथ ही फूड फेस्टिवल में स्थानीय व्यंजनों का भी पर्यटकों ने उठाया लुफ्त ।

पचमढ़ी नवरंग के आयोजन में जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत द्वारा आ नई गतिविधि क्रिकेट के आयोजन को कराया गया जिसमे जिला प्रशासन बनाम पर्यटक मित्रो का मैच हुआ, सभी पर्यटकों ने मैच का जमकर आनंद लिया। पचमढ़ी नवरंग में आकर्षण का केंद्र गोल्फ का टूर्नामेंट भी किया गया जिसमें आर्मी की टीम ने अपनी सहभागिता निभाई ।। पचमढी नवरंग कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया इसमे पर्यटकों गानो की धुनों पर जमकर थिरके।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129