
बिजली पोल पर पत्थर फेकने पर हुई कहासुनी पांच लोगों द्वारा बृद्ध एवम उसके पुत्र पर किया लाठियों से बार मंगलवारा थाने में मामला दर्ज
पिपरिया’- प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को रात्रि के दौरान महाराणा प्रताप वार्ड में कुछ लोगों द्वारा नशे की हालत में स्ट्रीट लाइट पर पत्थरबाजी की जा रही थी, इस संबंध में वहां निवासरत शंभू दयाल पिता बाबूलाल शुक्ला उम्र लगभग 70 साल द्वारा इसका विरोध किया गया, स्ट्रीट लाइट पर पत्थर मारने वाले राजा कहार ओर उसके साथी भालू , करिया एवं दीपक द्वारा शंभू दयाल से कहा सुनी हुई, इसी दौरान शंभू शुक्ला का पुत्र सुभाष शुक्ला भी उस समय वहां आ गया, उसी कहा सुनी के दौरान राजा कहार एवं उनके साथियों द्वारा सुभाष शुक्ला एवम शंभू शुक्ला के साथ मारपीट की गई, इस मारपीट में फरियादी के पुत्र सुभाष शुक्ला के सिर पर गंभीर चोट आई है जिन्हें होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार सुभाष शुक्ला के सिर पर 23 टांके आए हैं वहीं आरोपियों में से दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी है फरियादी शंभू दयाल शुक्ला की शिकायत पर पिपरिया मंगलवारा थाने में आरोपियों के ऊपर धारा 458 ,327 ,294, 323, 506 ,324 ,34 आईपीसी के साथ संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा लगाई गई है।