
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ समन्वयक खेल युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया कि खेल युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय पिपरिया में किया गया, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हैंडबॉल, ताइक्वांडो, फुटबॉल का प्रशिक्षण 5 मई से प्रारंभ किया गया था जिसमें 200 खिलाड़ियों ने सहभागिता की ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा, प्राचार्य शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय अरविंद रघुवंशी, वरिष्ठ खिलाड़ी ओपी सिंह राजपूत, रमेश कुमार गौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच हैंडबॉल का मैत्री मैच खेला गया ।
अतिथि बीआरसी प्रदीप शर्मा ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए निरंतर खेलें एवं शरीर एवं मन को स्वस्थ रखें, अतिथियों ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिये शुभकामनाएं दी ।
समापन के दौरान विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा, समन्वयक खेल युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया, मनोज राठी, फुटबॉल कोच सचिन पुर्विया, हैंडबॉल कोच रशीद शाह, ताइक्वांडो कोच नरेंद्र मालवी, निशा मालवी, नारायण कहार, अमित ठाकुर, आयुष कुशवाहा उपस्थित रहे ।