
पेंशनर्स एसोसिएशन पिपरिया की मासिक बैठक हुई संपन्न, अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
( पंकज पाल विशेष संवाददात )
नर्मदापुरम _ विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन पिपरिया की मासिक बैठक अग्निहोत्री भवन महाराणा प्रताप वार्ड पिपरिया में राम प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जी पी मिश्रा और अशोक मंडलोई के आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें आर बी श्रीवास्तव, एस बी एस पटेल, रम्मू काछी, पी सी कहार, रमेश कुमार गौर, कलीराम केवट, राम दयाल पटेल, मदन बाथरे, एस एस दुबे, रमेश कुमार व्यास का मासिक जन्म दिन पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया ।
पेंशनर्स संघ के अशोक मंडलोई ने बताया कि सरकार पेंशनर्स के साथ डी आर देने में हर बार विलंब कर लगभग 8 से 9 माह तक का एरियर्स न देकर अन्याय कर रही है साथ ही धारा 49/6 का बहाना बनाकर पेंशनर्स को छल रही है जिसके लिए जबलपुर में दिनांक 24 जून को प्रांत स्तर की बैठक कोकिला रिसॉर्ट में आयोजित की गई है जिसमें आगामी रुप रेखा तय कर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा ।
स्वल्पाहार उपरांत बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत हाकम सिंह रघुवंशी के असामयिक निधन पर दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।