
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया शहर में चल रहे विकास कार्य के चलते वर्षो पुराने जीवनदाई पेड़ो की कटाई की जा रही है इन्ही पेड़ो पर आश्रित जीव को भी इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है सांडिया रोड पर इन दिनों सड़क निर्माण के नाम पर डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बड़े बड़े हरे भरे वृक्षों की कटाई की जारही है ।
इसी से आहत शहर के समाजसेवियों ने ज्ञापन के माध्यम से वन विभाग अधिकारियो को इस विषय से अवगत कराया जिसमे बताया गया की शोभापुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए सैकड़ों पेड़ काट दिए गए, सांडिया रोड पर भी इस तबाही की शुरुआत हो चुकी थी बिना अनुमति के धड़ल्ले से गत दिवस बुधवार को नगर पालिका द्वारा हरे भरे दर्जन भरे पेड़ जिनमें हजारों पक्षियों का बसेरा था उन्हें उनके घोसले समेत काट दिए गया जिसमें सैकड़ों बेजुबानों की हत्या कर दी गई, इस कृत्य की देखकर सभी प्रकृति प्रेमी और नगर वासियों ने इसकी निंदा की है ।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रजनन काल में वन्य प्राणियों को संरक्षित किया जाता है परन्तु इनके द्वारा इस कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है जहाँ एक और सरकार भीषण गर्मी में हमे पर्यावरण संरक्षण पेड़ लगाने की सलाह दे रही है वहीं दूसरी और उनके विभाग इस तरह धड़ल्ले से पेड़ काट रहे है सभी की मांग है कि इस तरह के कुकृत्य करते और करवाने वाले संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए और हरे भरे पेड़ो कीकटाई पर रोक लगाई जाए। क्योंकि प्राकृतिक विनाश करके ऐसा विकास हमें मंजूर नहीं ।