
आगामी त्यौहार ईद को लेकर पिपरिया थाने में अनुविभागीय अधिकारीयों ने की शांति समिति की बैठक आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आगामी त्यौहार ईद को लेकर पिपरिया के स्टेशन रोड थाने में प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में ईद के त्यौहार को मनाने को लेकर के मुख्य रूप से चर्चा की गई, बैठक के दौरान मुस्लिम सामाजिक बंधुओं ने बताया की 7 जून को सुबह 7:30 बजे सभी लोग मस्जिदों मे इक्क्ठा होंगे और वहाँ ईद की नमाज अदा की जाएगी उसके बाद सभी लोग एक साथ ईदगाह बस स्टैंड पिपरिया पहुंचेंगे सुबह 8:30 बजे ईदगाह मे नमाज अदा करने के बाद नमाज के तीन दिनों तक कुरबानी दी जाएगी ।
बैठक के दौरान पिपरिया एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित यादव, स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी सहित मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, गरीब नवाज मस्जिद के मौलाना एवं नगर पिपरिया सदर इमरान खान, फहीम, इमाम मौलाना अनवर साहब, अलीम रशीद खान, यूसुफ बैग एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्य वसीम खान, छोटू खान, रशीद खान व्ही व्ही गिरी वार्ड के पार्षद अभिषेक दुबे, विनोबा वार्ड पार्षद श्रीमती हर्षलता राजपूत एवं पत्रकार बंधु शामिल रहे ।