
पिकअप वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया पचमढ़ी रोड झिरिया के पास बाइक एवं चार पहिया वाहन आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे समाजसेवियों की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पिपरिया शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर निशांत ने बताया कि एक घायल को भर्ती कराया गया है जिसके सिर पर गहरा घाव है प्राथमिक उपचार दिया गया है हेड इंज्यूरी होने के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया है साथ में दो और युवक थे साथ में जिन्हें मामूली चोंट आई है घायल का नाम ललित निवासी हथवास बताया जा रहा है ।