
मंत्रियों के पचमढ़ी बैठक में पहुंचने के पूर्व ही युवक कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह बेस ने बताया कि विरोध करने का भी अधिकार नहीं जनता को जो बहुत ही शर्मनाक है, लोकतांत्रिक देश में सरकार की जन विरोधी नीति का विरोध करना भी अपराध है क्या ।
जैसे कि ज्ञात हो 2 दिन प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक के लिए पिपरिया विधानसभा के प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंच रहे वही युवक कांग्रेस द्वारा मंत्रियों ओर मुख्यमंत्री के विरोध को लेकर काले झंडे दिखाने का सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसको लेकर पुलिस बल काफी सजग नजर आया और मंत्रियों के पिपरिया से निकलने के पूर्व ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मंगलवारा चौराहे पर पहुंचने से पहले ही युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल, नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह बैंस, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव सीताराम सिलावट, सुनील ठाकुर , सेवादल यंग बिग्रेड ब्लॉक अध्यक्ष बनखेड़ी प्रमोद पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला सचिव रामशंकर यादव, एनएसयूआई उपाध्यक्ष आरिफ, हंसमुख रोहर, राजेश यादव, अनिकेत लोधी, मुकेश कहार, जलज पंडित को यूथ कांग्रेस कार्यालय बनखेड़ी रोड पिपरिया में नजर बंद किया गया ।