सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में बाघ ने फॉरेस्ट चौकीदार पर किया हमला
साथी चौकीदार ने जान पर खेलकर बचाई जान।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में बाघ ने फॉरेस्ट चौकीदार पर किया हमला
साथी चौकीदार ने जान पर खेलकर बचाई जान।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में लगदा कैंप में बुधवार रात को एक बाघ ने फॉरेस्ट चौकीदार पर हमला कर दिया। हमले में चौकीदार के कंधे पर गंभीर चोट आई। साथी चौकीदार ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। रात 8 बजे चौकीदार बृजेंद्र तेकाम और रामदास इवने ड्यूटी पर थे तब ही अचानक एक बाघ कैंप के अंदर घुस आया और बृजेंद्र के ऊपर झपट पड़ा। बृजेंद्र की चीख सुनकर रामदास बाहर आया और किसी तरह बाघ को भगाकर अपने साथी की जान बचाई।
घटना के बाद बुधवार रात घायल चौकीदार को मढ़ई लाया गया और फिर सोहागपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। गुरुवार सुबह घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।