
पिपरिया के मरकाढाना की नहर में मिली दो दिन पुरानी लाश, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी, संदिग्ध हिरासत में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार सुबह पिपरिया के दोनों थाना क्षेत्रों में अचानक खलबली मच गई जब एक युवक की दो दिन पुरानी लाश मिलने की सूचना मंगलवारा थाना पहुंची ।
बताया जा रहा है कि यह लाश बनखेड़ी निवासी इकबाल खान उर्फ पप्पू पिता गफ्फार खान उम्र 38 वर्ष है जिसका दो दिन पूर्व मंगलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम हथवास के किन्हीं युवकों के साथ विवाद हुआ था इसके बाद से ही इकबाल खान लापता था परिजनों के काफी ढूंढने के बाद मृतक के शव मिलने की सूचना थाने में दी गई ।
जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही तुरंत थाना स्टाफ टीम ने मौका स्थल पहुंच शव को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया है जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है मृतक के शरीर पर घाव के निशान दिख रहे हैं घटना में तुरंत तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है शीघ्र खुलासा किया जाएगा ।