
ग्राम सातनेर में बड़े धूम धाम से मनाया गया गजानन प्रकट उत्सव
प्रमोद सोनी ओकेश नाइक
ग्राम सातनेर बाज़ार चौक में गजनन महाराज के प्रगट दिन माघ वद्या सप्तमी के अवसर पर शेगाव के गजानन महाराज का प्रगट दिवस इस दिन को प्रतिवर्ष गजानन मित्र मंडल और ग्रामीणों के द्वारा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। 10 वर्षों से लगातार इस उत्सव को गजानन मित्र मंडल बड़ी धूमधाम से मनाता आ रहा हैं।
वैसे तो श्री गजानन महाराज की प्रसिद्धि पूरे विश्व भर में है और उन्हें किसी भी प्रकार के परिचय की आवश्यकता नहीं और इस संसार में शायद ऐसा कोई भी नहीं है जो उनके बारे में कुछ बताने में या कह पाने में समर्थ हो।
गजानन महाराज शेगांव
शेगांव, महाराष्ट्र राज्य के अकोला शहर से कुछ किलोमीटर दूर जिला बुलढाणा के अंतर्गत आता है और यहीं पर श्री गजानन महाराज पहली बार देखे गए जिसे उनके प्रकट दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्म और जन्म स्थान के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। जब उन्हें पहली बार देखा गया तब वह एक युवक थे और वे झूठी पत्तलों से खाना उठा कर खा रहे थे।
जिस समय श्री गजानन महाराज को पहली बार देखा गया अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से वह दिन 23 फरवरी 1878 का दिन था और हिंदू अमांत पंचांग के अनुसार वह तिथि माघ महीने की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि थी। तिथि अनुसार यही दिन गजानन महाराज प्रकट दिन के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन श्री गजानन महाराज के मंदिरों से पालकी निकाली जाती है और उनकी चरण पादुका का पूजन किया जाता है।
इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम सातनेर में इस अवसर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं।
[इस अवसर पर श्री संजु महाराज और कमल पटेल जी के सानिध्य में यह कार्यक्रम जिसमे गजानन मित्र मंडल का विशेष सहयोग होता हैं ।