
बिना दस्तावेज के अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करने पर 10 चक्का डंफर को एसडीएम ओर तहसीलदार ने किया जप्त, सांडिया पुलिस चौकी में कराया खड़ा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जानकारी के अनुसार ग्राम सांड़िया में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया ( आइएएस ) अनिशा श्रीवास्तव एवं तहसीलदार वैभव बैरागी द्वारा कल रात्रि करीब 12 बजे चौरसिया टेंट हाऊस आनंद मैरिज गार्डन ग्राम सांडिया में गिट्टी से भरे 10 चक्का टाटा कम्पनी के डम्फर क्रं. एमपी 38 एच 0442 की जाँच की गई जाँच के दौरान डम्फर चालक सलीम खान पिता कदीर खान निवासी घाट खमरिया तहसील गोहरगंज जिला रायसेन के द्वारा डम्फर में भरी 18 घनमीटर गिट्टी के परिवहन के संबंध में रायल्टी, टी.पी. आदि वैधानिक दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराये गये ।
डम्फर चालक द्वारा उक्त गिट्टी ग्राम डामडोंगरी जिला रायसेन से ग्राम पचलावरा ले जाया जाना तथा गाडी मालिक का नाम जगदीश धाकड निवासी घाट खमरिया तह. गोहरगंज जिला रायसेन होना बताया है, मौके पर जाँच के दौरान गिट्टी परिवहन वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाये जाने पर डम्फर क्रं. एम.पी. 38 एच. 0442 में 18 घनमीटर गिट्टी सहित चालक सलीम खान से जप्त कर सुरक्षार्थ हेतु पुलिस चौकी सांडिया में सुपुर्दगी में खडा कराया गया ।