
चना खरीदी केंद्र आस्तिक वेयरहाउस में सर्वेयर ने की किसान से रुपयों की मांग, अधिकारी पहुंचे वेयर हाउस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया अनुभाग की समिति चना खरीदी केंद्र आस्तिक वेयरहाउस उपार्जन समिति कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा में सर्वेयर ने किसान से चना तुलाई में 100 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से 11000 रुपए की मांग की जा रही थी चना को FaQ करने के लिए ।
जानकारी के अनुसार धनाश्री के किसान टीकाराम पटेल, भगवान सिंह पटेल और पवन पटेल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी कि सर्वेयर द्वारा चना तुलाई में रुपए की मांग की जा रही है, तभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा केंद्र प्रभारी भरत निम्बोदा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य और नोडल अधिकारी विकास पटेल को वेयर हाउस भेजा गया, अधिकारियों द्वारा शिकायती उपज की जांच कर सेंपल लिया गया, अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर किसान का आवेदन ओर सर्वेयर का कथन लेकर पंचनामा बनाया गया ।