पिपरिया पुलिस प्रशासन ने चलाया रोको टोको अभियान – बेमतलब घूमने वालो पर यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शनिवार को पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी के नेतृत्व में मंगलवारा पुलिस थाने द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया साथ ही कप्तान संतोष सिंह गौर के आदेश पर यातायात पुलिस ने थाना परिसर के सामने वाहनों को रोक चालानी कार्यवाही की जिससे आवाजाही करने वालो में हड़ककम्प से मच गया ।
गौरतलब हो कि पुलिस प्रशासन समय समय पर कोविड काल के चलते जनता की सुरक्षा के लिए रोको टोको अभियान चलाकर जनता को कोविड नियमो की जानकारी देती आ रही है इसी बीच कुछ लोगो पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आम आदमी के साथ साथ कुछ संगदिग्ध भी पुलिस से हत्थे चढ़ गए जिसमे शराब परिवहन व चोरी के आरोपी भी शामिल है, इन गतिविधियों को देख पुलिस प्रशासन ने शहर में इस प्रकार की कार्यवाही को और भी कड़ा कर दिया जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखकर अंकुश लगाया जा सके ।