
पिपरिया के लोहिया वार्ड में अज्ञात चोर ने सुने घर को बनाया निशाना, सोने की रकम अनाज सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोहिया वार्ड में अज्ञात चोर ने सूने घर को निशाना बनाकर गृहस्थी का सामान सहित रकम चोरी कर चंपत हो गए, जानकारी के अनुसार घटना के समय पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था घटना करीबन 10 से 11 बजे के बीच बताई गई है ।
पीड़ित परिवार की महिला मोना कहार ने बताया कि मंगलवार शाम परिवार में एक शादी थी ये लोग पास ही में अपनी मां के घर गए हुए थे इसके बाद शादी समारोह में चले गए रात्रि करीबन 11:30 बजे जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी, महिला के अनुसार चोरी गए सामान में कुछ सोने की रकम, गैस टंकी, कपड़े, गेहूं, बर्तन एवं अन्य गृहस्थी का सामान शामिल है, वही सूत्रों से जानकारी मिली कि किसी महिला के घर से पुलिस को चोरी की गई गैस की टंकी व गेहूं बरामद हुई है, अब देखना होगा पुलिस कब तक इस चोरी का खुलासा करती है ।
वही पुलिस के अनुसार चोरी की घटना की शिकायत फरियादी ने थाने में दर्ज कराई है चोर से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।