
मंगलवार को नर्मदा नदी में डूबा बच्चा अजेरा तट पर मृत मिला
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
( अपडेट )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के सांडिया सीताराम घाट पर नहाने के दौरान बड़ी दुर्घटना में मंगलवार को एक बच्चा नदी में डूब गया था जो कि 24 घंटे बाद सांडिया से करीब 15 किलो मीटर दूर पश्चिम तरफ अजेरा तट के मिला है परिजन सहित पुलिस स्टाफ मौका स्थल पहुंची एवं बच्चे को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है ।
सांडिया पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक बच्चा अजेरा घाट के पास नर्मदा तट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है तुरंत मौका स्थल पहुंच पाया कि यह वही बच्चा है जो की मंगलवार सुबह सांडिया सीताराम घाट पर नहाते समय डूब गया था मृतक का नाम आयुष दुबे उम्र 8 वर्ष निवासी हरदा बताया गया है बच्चे की अवस्था को देख परिजनों का बुरा हाल है, फिलहाल बच्चे को पिपरिया शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया है शव पंचनामा कायम कर लिया गया है जांच जारी है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।