रेल सलाहकार समिति सदस्यों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सौंपा ज्ञापन
आमला _ कोरोना काल के समय बंद हुई ट्रेनों से आमला स्टेशन के खत्म होते हुए वजूद को बचाने आमला रेल स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य राजेन्द्र उपाध्याय, यशवंत चडोकार, नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख जिनमे प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी, आमला व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय साहू, आमला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख, आमला विकास समिति के राजेंद्र मदान, क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला अध्यक्ष हेमंत देशमुख, महावीर हनुमान गौशाला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत, युवा मैत्री समिति के अमित हुरमाडे, समाजसेवी पंकज जैन द्वारा अपने अपने संगठनों की ओर से मंडल रेल प्रबंधक नागपुर के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर वीके पालीवाल को सौंपा और अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के विषय में चर्चा की ।
जिसमें प्रमुख रुप से आमला से इटारसी की ओर चलने वाली मेमो ट्रेन का समय सुबह पुरानी एबी के समय 7:00 बजे करने एवं उसे वापसी का समय शाम 6:00 बजे किया जाए इससे महाविद्यालय पढ़ने वाले छात्र छात्राओं जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों एवं आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय जाने वाले नागरिकों को सुविधा होगी, दादा धाम एक्सप्रेस का संचालन पुन: प्रारंभ किया जाए, आमला से भुसावल की ओर जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है, इसी तरह काचीगुड़ा एक्सप्रेस जो नरखेड में खड़ी रहती है और इसका संचालन स्टाफ भी आमला स्टेशन से जाता है इसका संचालन आमला तक किया जाए।श, मेमो ट्रेन का संचालन नागपुर से आमला तक किया जा रहा है जिसे बढ़ाकर के नागपुर से इटारसी और इटारसी से नागपुर किया जाए जिससे छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने वाले किसानों एवं ग्रामीण जनों को इसका लाभ मिल सके एवं नागपुर एवं इटारसी से अन्य स्थानों पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले छोटे स्टेशन के यात्रियों को इसका लाभ मिल सके ।
स्टेशन मास्टर वीके पालीवाल ने ज्ञापनों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण हेतु करने का आश्वासन दिया है ।