
बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे नर्मदा तट किया पूजन भंडारे लगाई आस्था की डुबकी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – वैशाख माह की शुल्क पक्ष पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट स्नान हेतु पहुंचे यहां पर विधि विधान से स्नान कर पूजन भंडारे का आयोजन किया गया ब्रम्ह मुहूर्त से ही भक्तों का जमावड़ा नर्मदा तटों पर देखा गया इस बीच प्रशासनिक अमला भी भक्तों की सुरक्षा में देर रात से लगा रहा सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किशन सिंह उइके, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी, वरिष्ठ आरक्षक अजय सिंह चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी, नगर सैनिक गया प्रसाद पटेल, ग्राम कोटवार नारायण सिंह मेहरा सहित अन्य प्रशासनिक अमला मुस्तैद देखा गया ।
आपको बता दे कि बुद्ध पूर्णिमा का पर्व हर साल वैशाख माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस दिन भगवान बुद्ध का सिर्फ जन्म ही नहीं बल्कि इसी तिथि को वर्षों वन में भटकने व कठोर तपस्या करने के पश्चात बोधगया में बोधि वृक्ष नीचे बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ, इस दिन को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान दान के साथ महात्मा बुद्ध के शिक्षाओं के प्रसार-प्रचार का भी बहुत महत्व है ।