1 साल पहले हत्या कर फरार आरोपी पचमढ़ी पुलिस की गिरफ्त में, पचमढ़ी पुलिस को मिली सफलता

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ दिनांक 28/02/2024 को थाना पचमढ़ी के अंतर्गत बडा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई में आरोपी निर्देश परते द्वारा दिनेश पाल के सिर में लाठी मारने से हत्या की गयी थी चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार द्वारा घटना को देखा गया था साथ ही मृतक को बचाने का प्रयास भी किया था, आरोपी घटना कारित फरार हो गया था जिसकी काफी तलाश की कहीं पता नहीं चल रहा था जिसके ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा 10000/- रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था ।

 

ग्राम ज्वारा में आरोपी की संपत्ति की जानकारी तहसील कार्यालय सिवनी से प्राप्त की गयी कोई संपत्ति नहीं होना पायी गयी आरोपी द्वारा अपने आधार कार्ड पर कोई सिम लेना नहीं पायी गयी काफी प्रयास के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित यादव के मार्गदर्शन में पचमढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशकंर यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विनोद राजपूत एवं देवेन्द्र मालवीय आरोपी निर्देश परते की पतारसी हेतु टीम गठित की गयी, आरोपी की पतारसी हेतु सायबर सेल से प्राप्त काल डिटेल का अवलोकन किया गया एवं आरोपी की पतारसी हेतु टीम ग्राम ज्वारा थाना आदेंगांव के लिये रवाना हुए थाना आदेगांव से आरक्षक शुभम कवरेती को लेकर ग्राम ज्वारा पहुँचकर आरोपी निर्देश परते पिता श्याम लाल परते उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ज्वारा के संबंध में ग्राम सरपंच मंगलसिंह पंद्रे एवं ग्राम कोटवार सुरेन्द्र डहेरिया से पूछताछ की गयी उन्होनें भी 3-4 साल से घर पर नहीं आना बताया जिन्हे साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचें आरोपी की मां रेवती बाई घर पर मिली जिससे पूछताछ की गयी जिनके द्वारा भी विगत 3-4 साल से घर नहीं आने के संबंध में बताया गया आरोपी रिस्तेदारो के संबंध में जानकारी ली गई जो छोटे भाई दिनेश की ससुराल ग्राम लामटा थाना लखनादौन मे एवं बहन तिलकवती की ससुराल टिगी टोला में होने की जानकारी मिली दोनों जगह आरोपी निर्देश परते के होने की संभावना पर ग्राम लामटा पहुंचे जहां लोगो की आरोपी निर्देश परते की फोटो दिखाकर पतारसी की गई पता चला कि आरोपी के हुलिए का एक व्यक्ति मंदिर प्रांगण में रहता है मंदिर पहुंचकर देखा एक व्यक्ति सोते हुये मिला जिसे उठाकर पूछताछ कि गई जो पहले तो अपना नाम पता बताने में आनाकानी कर रहा था फिर उससे सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम निर्देश परते पिता श्याम लाल परते निवासी ग्राम ज्वारा का होना बताया जिससे अपराध के संबध मे पूछताछ की गई जिसे आदेगांव लेकर आये आरोपी के मामा श्रीराम भलावी एवं मां रेवती बाई को बुलाया गया एवं साथ गये जयकुमार निवासी परासिया के समक्ष विस्तृत पूछताछ करने पर महादेव मंदिर के पास छोटी अंबे माई मंदिर परिसर में दिनेश पाल की डंडे से मार कर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी मंदिर में पूजापाठ करता था जिसकी पूर्व में मंदिरो, नर्मदा घाटों पर होने की संभावना पर हर जगह तलाश की गयी पता नहीं चला अंततः आरोपी निर्देश परते को लामटा जिला लखनादौन में मंदिर परिसर में मिला जिसे गिरफ्तार किया ।

 

इस कार्यवाही में पचमढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव, प्रधान आरक्षक विनोद राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक देवेन्द्र मालवीय, थाना आदेगांव जिला सिवनी से आरक्षक शुभम कवरेती के साथ विशेष सहयोग सायबर सेल नर्मदापुरम में पदस्थ अभिषेक नरवरिया की यहम भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129