
पचमढ़ी रोड सिद्ध महाराज मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना पिपरिया के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर के समय एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया जिसमे एक 22 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई ।
शासकीय अस्पताल पिपरिया में पदस्थ डॉ. शिव ने बताया कि एक दुर्घनाग्रस्त युवक को अस्पताल लाया गया था जांच के उपरांत वह मृत पाया गया युवक के शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान पाए गए है किसी भारी वाहन द्वारा दुर्घटना हुई लगता है ।
मृतक का नाम लाल साहब पिता छोटेलाल नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी बनखेड़ी के ग्राम खानोतिया निवासी बताया गया है शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है मामले में पुलिस जांच कर रही है ।