ग्रामीणों को वितरित किए गए गर्म कपड़े
सोहागपुर // वेदांत समिति नर्मदापुरम द्वारा शीतकालीन राहत कार्य विंटर रीलीफ बर्क के अंतर्गत बिछुआ, सियारखेडा, छेडका और डूडादेह में गर्म टोपा कग्बल और स्वेटर का बितरण समिति के अध्यक्ष स्वामी विरेसवानंद के मार्गदर्शन में तथा कलकत्ता से अमित साबो, सुभद्रा दीदी, नर्मदापुरम से आशुतोष,अमन तथा सोहागपुर से कपिल शर्मा, अशोक नागा , राजेन्द्र ऊइके स्कूली शिक्षकों ने सहयोग दिया।
गौरतलब है कि सोहागपुर में स्वामी विवेकानंद भावधारा से जुड़े हुए लोगों द्वारा पिछले बारह बर्षो से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग सोहागपुर में पुराने अस्पताल भवन में दी जा रहीं हैं। उक्त सेवा कार्य विवेकानंद के आत्मनो मोछारथ जगहिताय च के आदर्श को मानकर यह कार्य किया जा रहा है।