
राजस्व कार्यालय के प्रकरणों में की जा रही अनियमित्ताओं को लेकर पिपरिया अधिवक्ता संघ का हल्ला बोल, कलेक्टर ने नाम सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अधिवक्ता संघ पिपरिया ने राजस्व कार्यालय में हो रही अनियमित्ताओं को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस और तीरत लाल इरपाची को सौंपा है ।
पिपरिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश पूर्विया ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार पिपरिया के जो लंबित प्रकरण है उन प्रकरणों की फाइलें नियमित पेशी दिनांक पर नही निकाली जाती और उन पर नियमित रूप से आदेश पत्रिकार्य भी नहीं लिखाई जाती है और ना ही समय पर नोटिस /समस जारी किये जाते है तथा समय पर फाइलों में अभिलेख भी नही पहुंच पाते है इसी स्थिति में प्रकरणों में विधि अनुसार कार्यवाही नहीं हो पाती है तथा जो प्रकरण आदेशार्थ नियत किये जाते है उनकी जानकारी भी संबंधित अधिवक्ताओं को नहीं दी जाती है, समय पर आदेश पारित भी नहीं किये जाते है और ना ही आदेशार्थ प्रकरण की सही-सही जानकारी दी जाती है, राजस्व न्यायालयो में जो प्रकरण अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किये जाते है उनको समय पर दर्ज नहीं किया जाता है तथा राजस्व पटवारियो को बार-बार प्रकरणों में रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए कहाँ जाता है परतु उनके द्वारा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है और ना ही समय पर अभिलेख दुरूस्त किये जाते है, पिपरिया में सभी राजस्व न्यायालयों की स्थिति गंभीर है ।
पिपरिया के सभी राजस्व अधिकारियो/कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई ।