
संत शिरोमणि भूरा भगत जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा किए गए विभिन्न आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज संत भूरा भगत जयंती समारोह का पिपरिया में भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया शाम को संत भूरा भगत महाराज की विशाल शोभायात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाल कर समापन किया गया ।
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कातिया समाज के गौरव क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी पिपरिया, सुश्री संध्या सिंगारे अध्यक्षा जनपद पंचायत पिपरिया, बृज किशोर पठारिया जिला पंचायत सदस्य नर्मदापुरम, राजकुमारी जालम सिंह नागवंशी सरपंच सहलवाड़ा, राधा दीपक बेलवंशी सरपंच बांसखेड़ा, कमल बान सरपंच मोकलवाड़ा, जितेंद्र नागवंशी सरपंच रिछेड़ा, दिलीप सिंगारे सरपंच ठूंठा दहलवाड़ा की उपस्थिति में देवों के देव महादेव के अनन्य भक्त संत शिरोमणि भूरा भगत महाराज की जयंती समारोह का आयोजन संत भूरा भगत समिति एवं कतिया समाज समिति विकासखंड पिपरिया के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को भव्य समारोह के रूप में मनाई गई ।
मंगलवार को प्रातः 9 बजे बैंक कॉलोनी स्थित सामाजिक भवन में संत शिरोमणि भूरा भगत महाराज की पूजा अर्चना एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड स्तरीय कतिया समाज समिति के अध्यक्ष कमल नागरे एवं तेजराम आरसे ने हवन पूजन में भाग लिया ।
पूजन अर्चन के पश्चात करीब 5 बजे पुराना गल्ला मंडी स्थित हनुमान धाम मंदिर से संत शिरोमणि भूरा भगत महाराज की भव्य एवं विशालकाय शोभायात्रा निकाली गई जो कि मंगलवारा बाजार, इतवारा बाजार पचमढ़ी रोड होते हुए पुरोहित गार्डन पहुंची वहां आरती, प्रसादी एवं भंडारा के पश्चात समाप्त हुई ।
शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया वही शहर के हृदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह नागवंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, नगर मंडल महामंत्री सुजीत रघुवंशी, जिला पंचायत जनपद सदस्य बृज किशोर पठारिया, एडवोकेट भारत नागवंशी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, गोपालदास दुदानी, शिवकुमार स्थापक, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परतें, पार्षद नरेंद्र पटेल, सलीम खान आदि ने शोभायात्रा का स्वागत किया ।
कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश पगारे, उपाध्यक्ष मनोज नागौत्रा, रविशंकर आम्रवंशी, नरेंद्र नागवंशी, प्रेम नारायण खुरवंशी, सचिव राजेश कुमार ग्यारसे, सहसचिव धनीराम लांजेश, सचिन आरसे, कोषाध्यक्ष, योगेश नागवंशी सह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र नागवंशी, प्रदीप बेलवंशी, विकासखंड समिति के अध्यक्ष कमल नागरे, सचिव अमित जावरे, कोषाध्यक्ष श्रीकांत नागवंशी ( गोल्डी ), पूरन नागवंशी, राकेश धारसे , दिनेश ढाकरिया सहित समिति के समस्त कार्यकर्ता गण सामाजिक बंधुओ इस आयोजन में शामिल हुए ।
संत भूरा भगत आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश पगारे एवं सचिव राजेश कुमार ग्यारसे ने बताया कि संत शिरोमणि भूरा भगत महाराज की जयंती समारोह को लेकर तैयारियां पूर्व से ही की जा रहीं थी कार्यक्रम में समस्त स्वजातियों के लिए घर-घर आमंत्रण वितरण कर शोभायात्रा एवं भंडारे में उपस्थित होने हेतु आमंत्रण पत्र दिए गए थे, संत भूरा भगत जयंती समारोह आयोजन समिति ने समस्त स्वजातियों ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने में सहयोग प्रदान किया है ।