
अज्ञात पुरुष की सोहागपुर स्टेशन में मिली लाश, जीआरपी पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जीआरपी रेलवे चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी से मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 55-60 वर्ष रेल्वे स्टेशन सोहागपुर मे मृत अवस्था मे मिला है जो सफ़ेद साफी गले मे, सफ़ेद शर्ट लाइन डिब्बे वाली एवं हल्का कथथाई पेंट पहने हुये है नीले जूते एवं मोजे काले कलर के पहने हुये है एवं सिर मुंडा हुआ है जिस किसी सज्जन को इसकी जानकारी हो कृपया इन नंबरों पर सूचना दे 9301177928, 8349297577 ।