
एमपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो गोल्ड कप 2025 में रुद्र राय ने पिपरिया का नाम किया रोशन जीता सिल्वर मेडल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नरेंद्र मालवी की आगुवाई में ग्राम हथवास निवासी रुद्र राय एवं इतिशा साहू ने ने पिपरिया सहित जिले का नाम किया रोशन ।
विदिशा में आयोजित एमपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो गोल्ड कप 2025 में पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति के सदस्य अरविंद राय के भतीजे विनीता रामजी राय के पुत्र रुद्र राय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं इतिशा साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
इस अवसर पर अरविंद राय के भतीजे रुद्र को शुभचिंतकों, परिवारजनों सहित दोस्तों ने बधाई दी ।