
सफलता सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शासकीय विभागों में चयनित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज पचमढ़ी रोड पिपरिया स्थित निशुल्क कोचिंग संस्थान संकल्प फाउंडेशन में सफलता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग में चयनित संकल्प फाउंडेशन की छात्रा मेहविश खान तथा इंकम टैक्स विभाग में चयनित छात्र शुभम रघुवंशी का सम्मान किया गया ।
मेहविश खान संकल्प फाउंडेशन की छात्रा है तथा बनखेड़ी तहसील के पौंडी गांव की रहने वाली है वही शुभम रघुवंशी जिनका चयन इंकम टैक्स विभाग में हुआ है वह पिपरिया के रहने वाले हैं दोनों ही विद्यार्थियों ने संकल्प निशुल्क कोचिंग संस्थान में लिखित परीक्षा की तैयारी तथा शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।
सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अखिल भारतीय किरार महासभा के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह पटेल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सदस्य नीतिराज पटेल, साहू समाज के अध्यक्ष संदीप साहू, सुखदेव सिंह काॅलोटी, कैलाश बाथरे, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन आर. पी.पांडे, उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बाबू खान, केसर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, लखन सिंह चौहान, लोटन सिंह रघुवंशी, साहब सिंह कहार, सुनील रघुवंशी, जितेंद्र पुर्वीया, चरण सिंह रघुवंशी, आनंद चौरसिया, पोहप सिंह पटेल, उमेश साहू, बृजेश पटेल सहित अन्य पूर्व सैनिक, संकल्प फाउंडेशन के संचालक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, शिक्षक शैलेन्द्र पाठक सहित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी शामिल हुए ।