9 किलो गांजे के साथ 47 वर्षीय शख्स पुलिस की गिरफ्त में विशेष न्यायालय में किया जाएगा पेश
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है लगातार हो रही कार्रवाईयों के साथ इस बार भी अवैध मादक पदार्थ विक्रय निर्माण परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी कड़ी में गुप्तचर की सूचना पर सांडिया रोड झील पिपरिया के पास से एक 47 वर्षीय शख्स को गांजे की बिक्री करते हुए पकड़ा है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस महानिरीक्षक के जारी आदेश पर जिला पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी के सानिध्य में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में एक और अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है उक्त पकड़े गए आरोपी से 9 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 72000 रुपए आंकी ही गई है ।
पकड़ा गया आरोपी राजेश राय पिता गोवर्धन राय जाति कलार उम्र 47 साल निवासी ग्राम सिंगपुर थाना बनखेड़ी हाल निवास इतवारा बाजार पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं थाना प्रभारी ने बताया कि इस आरोपी पर पिपरिया थाने के अतिरिक्त बनखेड़ी, स्टेशन रोड थाने में भी विभिन्न प्रकार के प्रकरण दर्ज हैं आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में 2 प्रकरण, मारपीट संबंधित 10 प्रकरण, अडीबाजी, महिलाओं से छेड़छाड़, दहेज संबंधी, जिला बदर संबंधी तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत कुल 17 मामले पंजीवत किए गए हैं, उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी पर एनडीपीएस के अंतर्गत धारा 8, 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया जाएगा ।
आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य रूप से थाना स्टाफ के उपनिरीक्षक रामचंद्र खातरकर, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक शिव शंकर पटेल, विजय सिंह लोधी, आरक्षक मनोहर दायमा, अफसर खान, अजमेर सिंह परिहार, राम मोहन रजक व चंद्रप्रकाश साहू की सराहनीय भूमिका रही ।