
पिपरिया स्टेशन रोड थाना पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 1 लाख 9 हजार की सामग्री जब्त, आबकारी विभाग सोता चेन की नींद, आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार तड़के पिपरिया स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिपरिया के इतवारा बाजार के स्थित अंबेडकर वार्ड में भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की है ।
उक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जिले भर में अवैध मदिरा शराब एवं नशीले पदार्थ की बिक्री परिवहन एवं निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में गुरुवार सुबह तड़के पुलिस अमला अम्बेडकर वार्ड पहुंचा कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमे करीबन 90 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई वहीं 1100 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया है उक्त मामले में 6 प्रकरण भी कायम किए गए है उक्त संपूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत 1 लाख 9 हजार रुपए आंकी गई है, थाना निरीक्षक के अनुसार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।
( सबसे बड़ा सवाल )
वही देखा जाए तो पहले की तरह आबकारी विभाग चेन की नींद सो रहा है, आखिर जिला प्रशासन इन पर कार्यवाही क्यु नहीं कर रहा जहां पुलिस विभाग लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करता नजर आ रहा है वही काफी समय से आबकारी विभाग के अमला ने कोई कार्यवाही नहीं की आखिर सरकार इनको किस हिसाब से पगार दे रहा है जो कोई काम ही नहीं कर रहे इनका काम को देखा जाए तो पुलिस ही लगातार कर रही है, इन बातों पर जिला प्रशासन को गोर करना चाहिए ।