
आइपीएल सटोरी सट्टा पर्ची के साथ मंगलवारा थाना पुलिस की गिरफ्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चीता डियुटी के दौरान वरिष्ठ आरक्षक नितेश दंवडे और आरक्षक रोहित को कल मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गर्ल्स स्कूल के पीछे सांडिया रोड पिपरिया में एक व्यक्ति आईपीएल मैच में रनो, चौके, छक्को पर रूपयो पैसो का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहा है तथा सट्टा लगाने वालो की मौके पर भीड लगी है, मुखबिर के बताये स्थान पर गर्ल्स स्कूल के पीछे सांडिया रोड पिपरिया पहुचे तो एक व्यक्ति जो मुखबिर के बताये अनुसार मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच लाईव स्कोर देखते हुये सट्टा पर्ची लिखते हुये दिखाई दिया तथा दो तीन लोग उसके पास खड़े हुये दिखे जो पुलिस को देखते ही तत्काल मौके से भाग गये तथा सट्टा लिखने वाला छिपने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उसने आकाश पटेल पिता निरपत पटेल उम्र 24 साल निवासी सांडिया रोड पाठक की चाल पिपरिया का होना बताया, आरोपी के मोबाईल को चैक किया तो मोबाईल पर चैन्नई v/s पंजाब के बीच लाईव क्रिकेट मैच का स्कोर चल रहा था आकाश पटेल की तलाशी ली गई तो उसके पास 1300 रूपये नगदी, एक पर्ची जिसमे क्रिकेट मैच में बन रहे रनो, चौके एवं छक्को पर हार जीत का दाव लगाकर क्रिक्रेट का सट्टा लिखा गया था तथा एक लीड पेन मोबाईल पाया गया तब आकाश पटेल से आईपीएल का सट्टा लिखने के संबंध में पूछताछ पर उसने क्रिक्रेट खिलाडियो द्वारा मैच मे लगाये जा रहे चौके, छक्को एवं बनाये रनो पर रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगवा कर पर्ची पर सट्टा लिखना स्वीकार करते हुये सट्टे का खेल लिखना तथा आईपीएल का क्रिक्रेट का सट्टा में हुई लाभ हानि के रूपये पैसो को स्वयं रखना एवं आईपीएल क्रिकेट सट्टा लिखने की कोई अनुमति नही होना बताया जो आकाश पटेल का उक्त कृत्य धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से आरोपी पटेल के कब्जे से उक्त संबंध मे एक आईपीएल सट्टा हिसाब पर्ची, एक लीड पेन, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल सिम सहित एवं नगदी 1300 रूपये जप्ती कर विधिवत कार्यवाही की गई ।
सबसे बड़ा सवाल आईपीएल मैच काफी समय से चल रहा आखिर ये आरोपी आकाश आईपीएल सट्टा किसके लिए लिखता, कौन है इस आरोपी के ऊपर, सही से जांच हो जिससे नौजवान पीढ़ी इस दलदल में ना फंसे ।