
गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह, सदस्यों को लेकर जनपद अध्यक्षा हुई नाराज सांसद ने मनाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के निर्देशन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह सादगी पूर्ण गल्ला मंडी परिसर पिपरिया में संपन्न हुआ जिसमे लोकसभा सांसद दर्शनसिंह चौधरी, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्षा नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंगारे सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता व वर वधु के परिजन सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम से पूर्व जनपद अध्यक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा से काफी नाराज देखी गई एवं इसी दौरान उन्हें मंच छोड़कर जाना पड़ा जब यह बात सांसद को पता चली तो उन्होंने तुरंत मोबाइल से बात कर वापस लौटने को कहा ।
बताया जा रहा है कि जनपद के इस कार्यक्रम में पिपरिया के जनपद सदस्यों एवं सरपंचों को अनदेखा किया गया था इसी बात से नाराज होकर जनपद अध्यक्षा ने मंच छोड़ने का निर्णय बनाया, इसी कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को लेकर मीडिया की भी नाराजगी देखी गई जिसमे पत्रकारों को भी इस आयोजन संबंधित कोई जानकारी नहीं देना चर्चा का केंद्र बना रहा, इस और मामले में पता चला है कि कार्यक्रम में वर वधु को सर्टिफिकेट दिए जाने थे वे भी नहीं दिए गए सूत्रों से पता चला है कि इन प्रमाण पत्रों में जनपद सीईओ ने दस्तखत नहीं किया दस्तखत नहीं करना भी कहीं न कहीं इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है ।
इस सफल आयोजन में 181 जोड़ो ने एक दूसरे का दामन अग्नि को साक्षी मानकर थामा गया, आयोजन में वर बधु को चैक सहित अन्य गृहस्थ जीवन का सामान भी वितरित किया गया ।
इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जनपद अध्यक्षा सुश्री संध्या सिंगारे, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, ममता ठाकुरदास, नागवंशी, राजेंद्र हरदेनिया, नवनीत नागपाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, सतपाल पलिया, मनोज पाल, पार्षदगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) अनिशा श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ सुमन खातरकर सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।