
भाजपा पिपरिया नगर मंडल कार्यकारणी की मंडल अध्यक्ष ने की घोषणा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला की सहमति से लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर पिपरिया नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर ने नगर की मंडल कार्यसमिति की घोषणा की कार्यकारिणी में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया जिसमें खासकर युवा वर्ग को पद दिए गए ।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर शिवकुमार स्थापक, श्रीमति नेहा पालीवाल, रेवती पटेल, श्रीमति राजकुमारी मालवीय, उमेश सोनकिया, सत्यम साहू, महामंत्री पद पर श्रीमति अनीता श्रीवास्तव, सुजीत रघुवंशी, मंत्री पद पर श्रीमति ज्योति सुखद, मिथलेश अग्रवाल, राकेश यादव, प्रशांत तिवारी, इरफान खान, शक्ति मालवीय, कोषाध्यक्ष पद पर लखन आनंदानी, सह कोषाध्यक्ष पद पर संजय सराफ, कार्यालय मंत्री पद पर नरेश बाथरे, सह कार्यालय मंत्री पद पर मिराज खान, मीडिया प्रभारी पद पर ओमप्रकाश वर्मा, सह मीडिया प्रभारी पद पर श्रीमति माया कोरी, सोशल मीडिया प्रभारी पद पर सलीम खान, सह सोशल मीडिया प्रभारी पद पर गोल्डी मोटवानी, आईटी प्रभारी पद पर देवेन्द्र तिवारी, सह आईटी प्रभारी पद पर श्रीमती कृष्णा परते को बनाया गया ।
जैसे ही नगर मंडल कार्यकारणी की घोषणा हुई सोशल मीडिया पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित होने लगी, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं ओर शुभचिंतकों ने बधाई दी ।