ट्रैक्टर बचाने के चक्कर में हुआ हादसा _ आईसर ट्रक पेड़ से टकराया
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड पर आज सुबह एक आईसर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना की जानकारी मिलते ही तुरंत 100 डायल चालक संजय पटेल एवं सैनिक रामेश्वर मिश्रा द्वारा तुरंत घायल को शासकीय अस्पताल पिपरिया उपचार हेतु लाया गया ।
स्टेशन रोड थाना सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ओनकर ने बताया कि सुबह सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच घायलों को शासकीय अस्पताल लाया गया है जिसमें आईसर ट्रक चालक धर्मेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी भोपाल से राज्य भवन पचमढ़ी सामान लेकर जा रहा था तभी अचानक यह दुर्घटना ट्रैक्टर बचाने के चक्कर में हो गई घायल को शासकीय अस्पताल में उपचार दिलाकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
सामने आई अस्पताल की लापरवाही, लचर व्यवस्था
घटना के बाद जब घायल को अस्पताल लाया गया तो कोई भी इमरजेंसी कर्मचारी अस्पताल में मौजूद नहीं पाया गया घायल के साथी एवं 100 डायल चालक द्वारा घायल को ड्रेसिंग रूप पहुंचाया गया उपचार के दौरान रिफर करते समय भी यही वाक्या देखने को मिला,
आपको बता दें कि शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं यूं तो कई कर्मचारी हैं मगर दुर्घटना के समय अक्सर यहां ना तो कोई कर्मचारी की उपस्थिति देखने को मिलती है और नाही डॉक्टरों की, जिसे कई बार मीडिया में भी प्रकाशित किया जा चुका है मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही लचर व्यवस्था लगातार यूं ही सामने आती रहती है ।
आपको बता दे कि शासकीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मैं यूँ तो कई कर्मचारी घायल हो जाते हैं लेकिन अक्सर यहां ना तो किसी कर्मचारी की उपस्थिति देखने को मिलती है और न ही डॉक्टरों की, जिसे कई बार मीडिया में भी प्रकाशित किया गया है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की मिली-जुली व्यवस्था लगातार यूँ वही सामने दिखता है।