
ग्राम पंचायत मटकुली का रोजगार सहायक कर रहा पैसे की मांग, जनपद अध्यक्षा ने लगाई फटकार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश शासन से मिलने वाली अच्छी खासी तनख्वाह एवं अन्य सुविधाओं के बाबजूद सरकारी कर्मचारी अपनी मनमानी पर बाज नहीं आ रहें है इन्हीं में से एक शिकायत सोमवार को पिपरिया जनपद कार्यालय पहुंची यहां लगभग दर्जनभर शिकायतकर्ता मटकुली सरपंच नेहा धुर्वे के साथ जनपद अध्यक्षा संध्या सिंगारे से मिले एवं शिकायत दर्ज कराई ।
शिकायत पर मटकुली सरपंच नेहा धुर्वे ने बताया गया ग्राम का जीआरएस ग्राम रोजगार सहायक अनिल जयसवाल प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की जिओ टैगिंग करने के पैसे मांग रहा है जिसकी शिकायत जनपद अध्यक्षा से की गई है ।
वही इस मामले में जनपद अध्यक्षा संध्या सिंगारे ने तुरंत मोबाइल से संपर्क कर रोजगार सहायक को कड़ी फटकार लगाई है एवं हितग्राहियों के कार्य ईमानदारी से करने आदेशित किया गया है, अब देखना होगा कि जनपद अध्यक्षा के संज्ञान के बाद ग्रामवासी कहां तक संतुष्ट दिखाई देते है ।
वही इस मामले में जब पिपरिया जनपद सीईओ सुमन खातरकर से बात करनी चाही तो वह मिडिया से बचती नजर आई जो कि काफी चर्चा का केंद्र रहा ।