सिंघम अवतार में कोतवाली पुलिस कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई अपराधियों में हड़कंप का माहौल गौरव का जलवा बरकरार

नरसिंहपुर राजकुमार दुबे

 

पैसे लेकर प्राण घातक हमला करने वाले 04 आरोपी एवं 01 विधि विवादित बालक को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली जिला नरसिहंपुर अंतर्गत दिनांक 14.04.2025 को राज जाटव नि. आमगांव बडा द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराया था कि वह उसका दोस्त आदित्य जाटव और अन्य साथी भीम राव अंबेडकर जयंती रैली में करेली से नरसिंहपुर आ रहे थे। ग्राम कठौतिया में मरघटाई के पास में उसके दोस्त आदित्य जाटव को करेली के रहने वाले विपिन जाटव ने झंडा ना देने की बात से विवाद कर जान से मारने की नीयत से बडे चाकू से पेट में मार दिया है जिसे ईलाज हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर रिफर किया गया जो उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर में अपराध क्र. 269/2025 धारा 296,109 (1), 351(3) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिरों एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गयी जिस पर हरिशंकर उर्फ विपिन जाटव पिता धनीराम जाटव, उम्र 19 साल, नि.ग्राम कोदसा को ग्रांम आमगांव-गोबरगांव रोड नहर के पास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। आरोपी हरिशंकर उर्फ विपिन जाटव के व्दारा बताया गया कि दिनांक 05.04.2025 आमगांव के रहने वाले परिचित एक नाबालिक बालक ने उसे फोन कर बताया था कि आदित्य जाटव जिम जाने की बात को लेकर उसे गालीगलौच व मारपीट करता है। आदित्य जाटव को मारना है बदले में तुम्हें 08-10 हजार रूपये दे दूगाँ। दिनांक 14.04.2025 को करेली के कटहल पेट्रोल पंप के पीछे विपिन जाटव, निकिल जाटव, अमन जाटव, गोल्डी जाटव व एक नाबालिक लडके ने अंबेडकर जयंती की रैली में आदित्य जाटव को मारने की योजना बनाये थी। जो कि रैली करेली से प्रारंभ होने पर विपिन के व्दारा आदित्य से झंडे मांगने की बात को लेकर एक-दो बार विवाद किया गया एवं ग्राम कठौतिया में मरघटाई मे पुनः झंडा मांगने की बात लेकर विवाद किया गया ग्राम कठोतिया में मरघटाई के पास आदित्य जाटव मोटर सायकल किनारे खडे कर खडा हुआ जहाँ विपिन के व्दारा उसे गाली गलौच की गयी एवं विपिन आदित्य जाटव से झूमा झटकी करने लगा तो निखिल जाटव, अमन जाटव, गोल्डी जाटव व नाबालिक बालक ने बीच-बचाव करने के बहाने से आदित्य के दोनों हाथों को पकड लिया एवं मौका देखकर विपिन ने अपने पास रखे बडे चाकू से आदित्य को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मार दिया था और वहाँ से अमन की मोटर सायकल से भाग गया था, वादे के मुताबिक काम हो जाने के बाद अन्य आरोपियों ने मिलकर विपिन जाटव को नगद 8500 रु दिए थे। आरोपी विपिन जाटव से घटना में प्रयुक्त बडा चाकू, मोटरसायकल एवं एक मोबाईल जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हरिशंकर उर्फ विपिन जाटव उम्र 19 साल नि. ग्राम कोदसा, निखिल जाटव पिता दिनेश जाटव उम्र 19 साल नि. आमगांव बडा, अमन पिता भूरेलाल जाटव उम्र 20 साल नि. आमगांव बडा, ललित उर्फ गोल्डी पिता सतीश जाटव उम्र 20 साल नि. मातावार्ड गाडरवारा नरसिहंपुर एवं एक विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लिया गया है

उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने, आरोपी से मशरूका जप्ती एवं आरोपियान को अभिरक्षा में लेने में निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, सायबर सेल म.आर. कुमुद पाठक एवं नगर रक्षा समिति सदस्य शिवम मालवीय की विशेष भूमिका रही।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129