
सातनेर में किया गया वित्तीय साक्षरता शिवीर का आयोजन
:- *प्रमोद सोनी ओकेश नाईक आठनेर* ।
:➖बुधवार काे ग्राम सातनेर में जिला सहकारी बैंक द्वारा आदिम जाति सहकारी बैंक शाखा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता शिविर में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सुरक्षित बैंकिंग करने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। बैतूल से अाए सौरभ शर्मा,गाढेकर सर जगदीश सोनी ने लोगों को इस शिवीर के माध्यम से कार्यक्रम में लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तार से बताया । वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया की आज के समय में फ्रॉड की समस्या दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही है ।इन्हीं सब चीजों के निदान के लिए भारत सरकार जिला सहकारी ग्रामीण बैंक एवं के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लाेगाे काे जागरूक किया जा रहा है। ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याएं जनता को झेलनी ना पड़े।
कार्यक्रम में सरस्वती माता को फूल माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
*उपस्थिति* शिविर में जिला सहकारी एवम सहकारी समिति सातनेर के पदाधिकारीयो में श्री खुशयाल बोरबन सुनील सोनी एवं मुख्य अतिथियो में श्री कमल पटेल जी धाकड़, रामदास राठौर,देवीराम बिहारिया,दिनेश चोरे हरिकिशोर बोरबन एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
*उदेश्य* 👉🏻वित्तीय साक्षरता से, वंचित क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सेवाओं का महत्व पता चलेगा तथा अपने जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी. इसका मूल उद्देश्य आवश्यकता निर्मित करना एवं औपचारिक संस्थाओं द्वारा वित्तीय सेवाओं की आपूर्ति करना है. जागरूकता का मूल उद्देश्य निचले स्टार तक मांग सृजित करना है।