
दो पुराने स्थाई वारंटी पकड़ाए, एक वारंटी के पास मिला तेज धारदार चाकू
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
बैतूल – भैंसदेही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पुराना स्थाई वारंटी शेख रफीक पिता शेख हबीब निवासी करजगांव जिला अमरावती महाराष्ट्र जामझिरी गांव थाना भैंसदेही में आया हुआ है थाना प्रभारी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने उपनिरीक्षक नितिन उईके, आरक्षक मनोज इवने, सोनू शर्मा, नारायण जाट, तनवीर की टीम रवाना हुई जहां ग्राम जामझिरी में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख रफीक पिता शेख हबीब जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी जहांपुरा करजगांव जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट में दाहिने जेब में एक लोहे का तेज धारदार खटके वाला चाकू मिला जिसे पुलिस ने आरोपी से जप्त किया उसे धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया एवं उक्त आरोपी वर्ष 2018 से गौवंश के अपराध में फरार चल रहा था इसके परिजनों के भी स्थाई वारंट है जो वर्तमान में फरार चल रहे है एवं दूसरा वारंटी सदाशिव पिता रामजी अमरुतेइ उम्र 32 साल निवासी चिचोली ढाना थाना भैंसदेही को भी गिरफ्तार किया जो धारा 498-अ भादवि का स्थाई वारंटी है जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही भैंसदेही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक नितिन उईके, आरक्षक मनोज इवने, नारायण जाट, सोनू सिंह, तनवीर खान की रही ।