
गांधी वार्ड में सनसनीखेज मामला, विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार गुरुवार की देर रात मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती में एक सनसनी मचा देने वाली खबर से हड़कंप मच गया जिसमे एक भाई ने अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया ।
जानकारी के अनुसार थाने में सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती गुर्जर मोहल्ले में एक युवक की हत्या हो गई है सूचना पर तुरंत थाना स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां देवकी नंदन केवट पिता कंछेदी लाल केवट उम्र 40 वर्ष अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था शरीर पर चाकुओं के घाव भी दिखाई दे रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामले में इसके भाई महेश केवट के साथ इसका विवाद हुआ था इसी के चलते महेश पिता कनछेदी लाल उम्र 38 वर्ष ने चाकू से वार कर इसकी हत्या कर दी ।
शव को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है पोस्ट मार्टम के बाद ही अन्य स्थिति का खुलासा किया जाएगा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है आरोपी महेश को आज सुबह नदी मोहल्ला से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका खुलासा पुलिस कभी भी कर सकती है ।