
मटकुली में अवैध काॅलोनियों पर एसडीएम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) अनिशा श्रीवास्तव ने मटकुली में अवैध कालोनियों की अनियमितता को लेकर कार्यवाही कर राजस्व विभाग के खसरे के 12 नंबर कालम में आदेश का इंद्राज करने के निर्देश नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस को प्रबंधन में लिये जाने के निर्देशित किया है ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) अनिशा श्रीवास्तव ने मटकुली के जितेन्द्र पिता चौखेलाल मेहरा, रेवतीप्रसाद पिता तुलसीराम के खसरा नंबर 265/2/2 भूमि, 265/2/1/1 भूमि,265/2/122 रकबा क्रमश: 0.2645 हेक्टेयर,0.1082 हेक्टेयर,0.0323 हेक्टेयर भूमि, जितेन्द्र मेहरा पिता चौखेलाल मेहरा की 236/1/2/1 रकबा 0.376 हेक्टेयर, हुसैनखान पिता भोलाखान खसरा नंबर 35/2/1/1 रकबा 0.785 हेक्टेयर, रेवतीप्रसाद पुत्र तुलसीराम गाडरी खसरा नंबर 32/3/2/1/2 भूमि 32/3/2/1/1 भूमि, 32/3/2/2 भूमि रकबा क्रमश: 0.370 हेक्टेयर,0.255 हेक्टेयर,0.405 हेक्टेयर व प्रीति वेवा संजय जायसवाल, जलज पिता संजय जायसवाल, कृतिका पुत्री संजय जायसवाल का खसरा नंबर 266/1 रकबा 0.522 हेक्टेयर जमीनों को जो कि राजस्व रिकार्ड में अलग अलग आवासीय, व्यवसायिक व कृषि प्रयोजन की भूमि बताई गई है उक्त भूमि को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति, कालोनाईजर लायसेंस, कालोनी विकास अनुज्ञा के छोटे छोटे भूखंड के रूप में विक्रय किया जा रहा है जो कि अवैध कालोनी की श्रेणी में आता है जिसे रोकने की आवश्यकता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( एसडीएम ) अनीशा श्रीवास्तव ने नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस, राजस्व निरीक्षक विष्णुकांत कौशल, हल्का पटवारी अनिल नायक के प्रतिवेदन के आधार पर भूमि के क्रय, विक्रय पर रोक लगाना आवश्यक मानते हुए म.प्र. ग्राम पंचायत कालोनियों का विकास नियम 2014 दिनांक 24 दिसंबर 2014 के अध्याय 4 अवैध कालोनी का प्रबंधन कंडिका 21(1) के अनुसार निर्देश दिये है कि यदि सक्षम प्राधिकारी की जानकारी में यह तथ्य आता है कि काॅलोनाईजर द्वारा भूखंडों का अंतरण किये जाने का करार अवैध व्यपवर्तन या अवैध काॅलोनाईजेशन के क्षेत्र में आता है तो वह ऐसी भूमि के प्रबंध को अपने अधिकार में लेगा ।
खसरे के कालम नंबर 12 में क्रय विक्रय प्रतिबंधित दर्ज कराने के आदेश दिये है साथ ही अतिरिक्त तहसीलदार वृत मटकुली नीरज सिंह बैस को अग्रीम कार्यवाही पत्र जारी किये गये है व उक्त खसरा नंबरो को आगामी आदेश तक अतिरिक्त तहसीलदार के प्रबंधन में लिये जाने के आदेश दिये है ।
उक्त खसरा नंबरो के संबंध में उपपंजीयक पिपरिया को भी पत्र जारी किया है वही हल्का पटवारी अनिल नायक को कालम नंबर 12 में आदेश का इंद्राज करने निर्देश दिये है ।
आपको बता दे इस प्रकार की कार्यवाही काफी पहले होना था अधिकारी आए और गए लेकिन कार्यवाही हुई शून्य लेकिन जब से पिपरिया एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव आई है कार्यवाही को लेकर हमेशा सजग देखी गई है, अब इंतजार है पिपरिया की बनवारी रोड, बीजनवाडा, सिलारी, हथवास, राईखेड़ी रोड़ ओर भी आसपास जो अवैध कालोनियों की भरमार है जो जनता की मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं उन पर कार्यवाही कब होती हैं ।