
पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास ने वार्डो में किया बच्चों का अन्नप्राशन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ महिला बाल विकास परियोजना पिपरिया के परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जाकिर हुसैन वार्ड एवं तिलक वार्ड में आज तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया जिसमें यतिराज माता जयश्री अग्रवाल, मोहम्मद गनी खान माता शबाना, दुर्वा माता ब्रजमणि पटेल को खीर खिलाकर कटोरी चम्मच उपहार में दिए गए ।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक श्रीमती मंजुला जैन दुबे के द्वारा सभी बच्चों का वजन लंबाई/ ऊंचाई भी ली गई सभी हितग्राहियो को पोषण संबंधी सलाह दी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई पौष्टिक आहार रखे गए ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि शिवकुमार स्थापक, नगरपालिका से नंदनी वर्मा, शिक्षक मीना पुरोहित, पर्यवेक्षक श्रीमति मंजुला जैन दुबे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सौम्या जैन, अनीता चौबे, सहायिका भारती जैन एवं हितग्राही उपस्थित हुए ।