
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संकल्प क्लासेज में किए श्रद्धासुमन अर्पित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज निशुल्क कोचिंग संस्थान संकल्प क्लासेज पिपरिया में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लास के शिक्षकगणों के साथ-साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
श्रद्धासुमन अर्पित कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को बताया गया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शों एवं मूल्यों को अपने जीवन में जरूर आत्मसात करें ।
ज्ञातव्य हो कि भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था, डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज सुधारक थे, उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था, उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था वह स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे ।